द आर्ट ऑफ लिविंग
अगर आपने घुमने का प्लान बनाया है और आप कही महंगे होटल में नहीं रुकना चाहते है तो आप कुछ खास जगहों पर रुक सकते है जीं हा आज हम आपको कुछ ऐसे आश्रम के बारे में बता रहे है जहां आप फ्री में रह सकते है और इतना ही नहीं ये ऐसे आश्रम है जहां आप फ्री में परमानेंट रह सकते है।
ईशा योग केंद्र
अगर आप स्थानी रुप से रहने के लिए भारत में सबसे अच्छा आश्रण तलाश रहे है तो आप ईशा योग केंद्र जा सकते है ये जगह तमिलनाडु के कोयंबटूर में है और आप यहां आश्रम में एक स्वंयसेवक रुप में रह सकते है और इतना ही नहीं समाज सेवा करते हुए आप यहां कई दोस्त बना सकते है हालांकि यहां आपको कुछ नियम का पालन करना होता है अगर आप यहां जाने की सोच रहे है तो आपको यहां कुछ नियम का पालन करना होगा यहां आपको कम से कम 60 दिनों तक रुकना होगा इससे कम अवधि में आपको यहां रुकने की परमिशन नहीं दी जाती है।
द आर्ट ऑफ लिविंग
वहीं स्थानी निवास के लिए बारत में अगर कोई सबसे अच्छा स्थान है तो आप आर्ट ऑफ लिविंग में रुक सकते है यहां आपको शांति मिलेगी और आप यहां योग कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते है इसकी स्थापना श्री श्री रविंशकर ने 1981 से की थी और नींव कर्नाटक के उदयपुरा मे रखी गई थी यहां स्वंयसेवकों को आश्रम में 5 घंटे नियम बनाया गया है और यहां पर रहने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा।
ब्रह्माकुमारी
अगर आप महिला है तो आप अपनी जीवन आश्रम में बिताना चाहती है तो आप भारत के ब्रह्मकारी आश्रण में जा सकते है यहां महिलाओं के लिए और उनहीं की मदद के लिए संचालित किया गया है ये दुनिया भार में 8500 सेंटर है और यहां ठहरने के लिए आपको 6 महीने के अवदि के लिए आश्रण से संबंध रहना होगा और आने से पहले 7 दिवसीय पाठ्यक्रम को पूरा करना होगा।
गीता भवन
परमानेट रहने के लिए लिहाज से अगर आप कहीं जाना चाहते ह तो आप ऋषिकेश में मौजूद गीता भवन जा सकते है ये आश्रम इतना बडा है कि इसमें एक समय में कम से कम 1000 स्वंय सेवक रह सकते है ।