मुनस्यारी
अगर आप कोई खूबसूरत हिल स्टेशन में घूमना चाहते है तो आप नैनीताल, मसूरी शिमला मनाली की जगह एक ऐसे हिल स्टेशन में जा सकते है जहां जाने के बाद आपको सुकुन मिलेगा जीं हा हम बात कर रहे है मुनस्यारी की जो बेहद ही खूबसूरत जगह है और आप यहां इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूम सकते है।
मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरा जिला का एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो बेहद ही सुंदर है और प्रकृति के बीच बसा है यहां की पहाड़ और खूबसूरती कमाल की है और मिनी कश्मीर भी इसे कहते है ये ट्रेकिंग टेलस् के लिए काफी मशहूर है और आप यहां घूम सकते है।
बिरथी वॉटरफॉल
अगर आप नेचुरल जगह पर घूमना चाहते है तो आप मनुस्यारी जा सकते है ये जगह बेहद सुंदर है और पानी का खूबसूरत वॉटर फॉल है और आप यहां परिवार के साथ सुकुन के पल बिता सकते है ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेहद ही खास है।
माहेश्वरी कुंड
बता दें मुनस्यारी नाम की ये जगह काफी खास है और य पचाचूली की एक खूबसूरत चोटी है और आप यहां घूम सकते है ये बेहद ही खूबसूरत गांव है
नंदा देवी
नंदा देवी बेहद ही खास है और मुनस्यारी का सबसे अच्छा धार्मिक स्थल है आप यहां घूम सकते है ये एक खूबसूरत मंदिर है जहां आप वक्त बिता सकते है।