You will be redirected to an external website

Travel tips: एक ऐसा देश जहां के आधे हिस्से में होता है दिन तो आधे हिस्से में रहती है रात

Travel-tips-एक-ऐसा-देश-जहां-के-आधे-हिस्से-में-होता-है-दिन-तो-आधे-हिस्से-में-रहती-है-रात

रुस

हम लोग मानते है कि अगर देश एक है तो सभी शहरों में एक ही समय पर रात होगी और एक समय पर सुबह लेकिन नहीं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां 11 टाइम जोन है और यहां के लोग सुबह का नाश्ता और रात का खाना एक साथ खाते है तो आपको यकीन नहीं होगा हम आपको एक ऐसी जगह बता रहे है जहां आधे हिस्से में दिन होता है और आधे हिस्से मे उसी वक्त रात होती है लेकिन ये सच है।

दुनिया में रुस एक इकलौता देश है जहां सुबह और रात साथ होती है यहां पर कोई व्यक्ति सुबह की चाय ही पी रहा होता है कि दूसरी जगह पर किसी का रात का डिनर चल रहा होता है हम आपको इसके बारे में बताने वाले है

आधे देश में रात, आधे देश में दिन
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आधे रुस में दिन निकल रहा होता है तो आधे रुस में रात हो रही होती है बता दें मई महीने से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक रुस में ऐसा होता है और इसे कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहते है।

बता दें इस देश की एक ओर दिलचस्प बात इसे खास बनाती है क्योंक यहां पुरुषों से ज्यादा महिलाए है और यहां पर महिलाओं का वर्चस्व है एक समय ऐसा था जब लोग ढाढी नहीं रख सकते थे नियम तोडने पर टैक्स देना होता था।

जानवरों के भी घर
रुस में जानवरों को ना केवल प्यार दिया जाता है बल्कि उनका ख्याल भी रखा जाता है यहां इंसानों के पास बेशक रहने के लिए घर ना हो लेकिन यहां लोमड़ी के रहने के लिए अलग से घर की व्यवस्था की जाती है।

60 दिनों तक रात
आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां एक शहर है मरमंस्क जहां लंबी गर्मी होती है और यहां दिन और रात का अहसास होना बंद हो जाता है सूरज बहुत तेज हो जाता है और लोग दिन और रात का अहसास ही भूल जाते है यहां रुस का एक ऐसा शहर है जहा सूरज कभी नहीं डूबता है बल्कि बस आसमान के चक्कर लगाता है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

लंबे-और-भारी-इयररिंग्स-पहनने-से-घायल-हो-गए-आपके-कान-तो-ये-टिप्स-आएगी-आपके-काम Read Next

लंबे और भारी इयररिंग्स प...