बिहार का कश्मीर
जंगल सफारी के बाद मई-जून में ठंड सुबह और शाम का मजा ले सकते है बिहार के कश्मीर में आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है आज हम आपको बिहार के कश्मार के बारे में बताने वाले है जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है और आप यहां परिवार के साथ जा सकते है आपको यहां जंगल सफारी का मौका मिलता है और आप टाइगर रिजर्व में जा सकते है। बिहार के पश्चिम चम्पारण में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व है और यहां अक्सर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है इसे बिहार का कश्मीर कहते है और आप भी यहां खूबसूरत जगह पर घूमने का लुत्फ उठा सकते है।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जगंली जीवों की विविधता और हिमाचल की तलहटी में होने के कारण इसका प्राकृतिक सौंदर्य टाइगर रिजर्व को देश में दूसरे रिजर्व से अलग बनता है इस जंगल का विस्तार 898 वर्ग किलोमीटर है और आप यहां टाइगर रिजर्व में घूम सकते है। टाइगर रिजर्व बेहद खास है और यह हिमाचल की तलहटी मे बसा एक व्यापक जैव विविधता वाला प्राकृतिक जंगल है जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है वीटीआर का वन्य जीवन नेपाल के चितवन नेशनल पार्क में आप घूम सकते है।
ये जगह जंगली जानवरों के लिए खास और दुर्लभ है और जानवरों का बसेरा है आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है और आप यहां खूबसूरत जगह पर घूमने का मजा ले सकते है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का वन क्षेत्र कमाल का है और पहले डिवीजन में मंगुराहा, गोवर्धना, और रघिया का आता है और दूसरे डिवीजन में वाल्मीकी नगर, मदनपुर, गनौली, हरनाटांड औ चिउटाहां बेहद खास जगह है जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है।