You will be redirected to an external website

Travel tips: क्या आप फ्लाइट में ले जा सकते है भगवान की मूर्ति, क्या कहता है नियम

Travel-tips-क्या-आप-फ्लाइट-में-ले-जा-सकते-है-भगवान-की-मूर्ति-क्या-कहता-है-नियम-

यात्रा नियम

अगर आप हवाई यात्राकर रहे है और आपने कभी ये सोचा की क्या आप फ्लाइट में अपने साथ भगवान की मूर्ति ले जा सकते है या फिर नहीं लेकिन लेकिन ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में है जब एयरपोर्ट से फ्रांस जा रहे दो विदेशी नागरिकों को विनाययक की मूर्ति ले जाते पाया गया और पुलिस ने इन्हे हिरासत में ले लिया लेकिन इसके बाद सवाल उठने लगे की क्या फ्लाइट में आप भगवान की मूर्ति को ले जा सकते है या फिर नही। भारत में मेटल की मूर्तियों को इस तरह से ले जाने पर कानून तो है लेकिन इसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए है अगर आप अक्सर ही मूर्तियां खरीदते है या अपने साथ ले जाना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद है यहां हम उन नियमो के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।


क्या कहता है नियम
अगर बात मेटल की मूर्ति की करे तो अलग अलग एयरलाइन्स में इसके अलग नियम बने है लेकिन एक ऐसा नियम है जिसे सभी के लिए एक समान है नुकीले कोनों वाली मूर्तियां चेक इन बैगेज में ही जाएगी इन्ह हैंड बैगज में रखने की परमिशन नहीं है हालांकि एयरलाइंस में मूर्ति का साइज शेप और वेट सब कुछ लिखा जाता है वैसे तो कई भी मूर्ति आप फ्लाइट में ले जा सकते है लेकिन आमतौर पर ब्रास या फिर कॉपर की मूर्ति नहीं ले जा सकते है।

जरुरी नहीं है कि अगर मूर्ति 7 किलों के अदर है तो ये चेक इन बैग के अंदर रखी है डोमेस्टिक प्लाइट में इसे चैक कराने की जरुरत नहीं पडती है साइज और वजन कम है तो आप बिना किसी डर के इसे हैड बेग में भी ले जा सकते है ।

 

जो लोग मूर्तियों को फ्रेम साइज कराकर ले जा रहे है उन्हे सावधानी बरतनी होती है क्योंकि ये बहुत नाजुक होती है इन्हे स्पेशल केयर की जरुरत होती है अगर आप ऐसी की मूर्ति ले जा रहे है तो आप एयरपोर्ट ऑथेरिटी सेबात कर इसे पैक कराए और फिर आप इसे ले जा सकते है।

कांच की मूर्ति को लेकर क्या है नियम
आप छोटे साइज की कांच की मूर्तियां भी अपने साथ फ्लाइट में ला जा सकते है लेकिन मूर्ति कुछ ऐसी है जिसमें लिक्विड भरा हो तो इसके लिए आपको एयरलाइन्स के अलग नियम लागू होते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Health-Care-Tips-आई-फ्लू-या-लाल-आँखें-होने-पर-आप-भी-कर-रहे-गुलाब-जल-का-इस्तेमाल-तो-सावधान Read Next

Health Care Tips: आई फ्लू या लाल आँख...