शाहदरा का छोटा बाजार
अगर आप घूमने का मजा लेना चाहते है तो और दिल्ली में ऐसे कई सस्ते बाजार है जहां से आप बैग भरकर शॉपिंग कर सकते है अब आप यही देख लीजिए राजधानी की सबसे मशहूर मार्केट सरोजिनी नगर में सुबह शाम भीड़ रहती है लड़के हो या लड़की यहां हर उम्र और वर्ग के लोग शॉपिंग के लिए आते है सस्ती मस्ती खरीदारी के लिए तो पूरे हफ्ते भीड़ रहती है। लेकिन एक ऐसा ही बाजार दिल्ली के शाहदरा में भी सुनने को मिलता है इसे आप दूसरा सरोजिनी नगर बोल सकते है जहां आपको महंगे ब्रांड्स की सस्ती कॉपी देखने को मिल जाएगी इस बाजार को छोटा बाजार के नाम से जाना जाता है चलिए आपको इस मार्केट के लिए दिलचस्प बातें बता रहे है।
मुगलकालीन बाजार की क्या है खासियत ?
शाहदरा में मुगलों के दौर में एक ऐसा बाजार भी है जहां सुई से लेकर ब्रांडेड कपडों तक सब कुछ मिलता है ब्राइडल का सामान भी बड़ी ही आसानी से आपको इस बाजार में मिल जाएगा शाहदरा के इस छोटा बाजार में बिना तीज त्योहारों के भी काफी भीड़ रहती हैयहां आपको सैकड़ों की दुकान है जहां महिलाएं बच्चे और युवाओं की हर तह की चीजें मिल जाती है इस बाजार की खासियत है कि यहां हर तरह की खरीदारी बड़ी ही आसानी से हो जाती है शाहदरा पहले मंडियों के लिए फेमस था लेकिन अब कपड़ो और ज्वेलरी के लिए फेमस है
हाफ दर में मिलता है सामान
शाहदरा का ये बाजार मुगलकालीन बाजार है इसके चार एंट्री गेट है बाजार में सीसीटीवी कैमरों के अलावा आम लोगों की सिक्योरिटी की भी पूरी व्यवस्था की गई है इसकी एक खासियत ये भी है कि ये बाजार उत्तर प्रदेश से सटा है और इसलिए यहां यूपी के लोग भी खरीदारी करने के लिए यहां आते है कपड़ों की कीमत की बात की जाए तो तो टी शर्ट की प्राइस 100-150 रुपये स्टार्ट होती है तो बढिया जींस 200से 300 रुपये में मिलती है इसी तरह बेल्ट भी आपको यहां 50 से 100 रुपये में मिल जाएगी लेडीज के हाथों के कंगन भी 50 रुपये में मिलती है वही कुछ सामान्य यहां आधी कीमत पर मिलते है।
बैग मिलते है सस्ते
यहां अगर आप बैग चाहते है तो बैग भी बड़े सस्ते में मिलती है यहां कीमत आपको 200 रुपये से शुरु ही मिलेगी साथ ही लैदर बैग लेने हो या ब्रांड की कॉपी खरीदनी हो या फिर शॉपिंग के लिए सारे ऑप्शन उपलब्ध है अगर आप एक बेहतरीन बैग खरीदना चाहते ही है तो यहां आप जरुर जाए।