मोती झील
अगर आपने कानपुर घूमने का प्लान बनाया है तो आप कानपुर में कुछ खास जगहों पर घूमने का मजा ले सकते है बड़ी संख्या में टूरिस्ट कानपुर घूमने का मजा लेते है कानपुर का गंगा बैराज सबसे अधिक घूमा जाने वाला स्थान है यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी है।
कानपुर बोट क्लब कानपुर का खास टूरिस्ट स्पॉट है जहां आप घूमने का मजा ले सकते है आप बोट क्लब में बड़ी संख्या में पर्यटकों के साथ घूम सकते है साथ ही आप यहां वॉटर स्पोट्स को बढ़ावा देती इस जगह पर लुत्फ उठा सकते है।
कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम है इसमें आप घूमने का मजा ले सकते है ये स्टेडियम कई मायनों में खास है और आप यहां विजिट कर सकते है आपको यहां पुरानी क्रिकेट से जुड़ी किट रखी मिलेगी।
कानपुर क मोती झील सबसे पुराने पर्यटन स्थल में शुमार है यहां बोटिंग की जाती है और साथ ही यहां पार्क मौजूद है जिसमें लोग पिकनिक मनाने के लिए आते है आप यहां ओपन जिम में घुम सकते है।
वहीं कानपुर प्राणी उद्यान प्रदेश के बड़े प्राणी उद्यान का हिस्सा है यहां पर कई दुर्लभ प्राणी रहते है बड़ी संख्या में लोग रोजाना कानपुर चिड़ियाघर घूमने के लिए आते है।