मिठाइयां
भारत की संस्कृति में मिठाई का खास योगदान है बिना मिठाई के भला आपको त्योहार अधूरा ही नजर आता है अगर आप खानपीन के शौकिन है तो आप बिना मिठाई के नहीं रह सकते है लेकिन भारत में कई ऐसी मिठाई है जो बेहद फेमस है हम आपको आज एक ऐसी ही तीन मिठाई के बारे में बता रहे है जो पूरी दुनिया में फेमस है।
मैसूर पाक
बता दें इस लिस्ट में पहली मिठाई का नाम मैसूर पाक है जो इस लिस्ट में सबसे ऊपर आती है फालूदा और कुल्फी फालूदा जैसी मिठाई काफी खास है बात दं दुनिया के स्ट्रीट फूज की समीक्षा जब की गई तो पता चला की ये ये मिठाई दुनिया में बेहद प्रसिद्ध है बता दें मैसूर पॉक को 14 वां स्थान मिला है
वहीं अगर टॉप 5 मिठाई की बात करे तो टॉप मिठाइयों रैकिंग में पहली रैंक पुर्तगाल की पेस्टल डी नाटा का आता है दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया की सोराबी मिठाई रही और तीसरी पर तुर्की का डोंडुरमा रही वहीं चौथे नंदर पर साउथ कोरिया की होट्टेओक रही है और पांचवे नंबर पर थाइलैंड की थोंग रही है।
मैसूर पाक का इतिहास
टॉप 50 मिठाइयों की बात करे तो भारत का मैसूर पाक 14वें स्थान पर आता है अगर इस मिठाई की बात करें तो ये बेहद ही खास है और ये बेसन, घी और शक्कर से बनी है इसे पहली बार मैसूर पाक शेफ ने 1935 में बनाया था और ये काफी खास है मैसूर पाक को पूरे देश में खाया जाता है।