वृंदावन
वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण का आस्था का धाम है जहां पूरे देश और विदेश से भी भक्त भगवान के दर्शन को आते है अगर आप भी वृंदावन घूमने का मन बना रहे है तो आपको वहां रहने की चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपको वृंदावन में कई ऐसी सस्ती जगह मिल जाएगी जहां आप रुक सकते है।
फोगला आश्रम
ये आश्रम वृंदावन के फेमस मंदिर प्रेम मंदिर क पास है और आपको यहां रुकने के लिए 400 रुपये मे ऐसी वाले रुम भी मिल जाएंगे।
टूरिस्ट फेस्ट्रेशन सेंटर
यहां आपको डोर मेटरी पर बेड मात्र 150 रुपये में मिल जाएगा जहां आप अगर सोलो ट्रिप पर आए तो आप यहां रुक सकते है।
महाराजा अग्रसेन धर्मशाला
अपर आप वृंदावन में वक्त बिता रहे है तो आप दो सिंगल बेड वाला कमरा भी 500 रुपये में ले सकते है आ यहां परिवार के साथ रुकने के लिए 4 सिंगल बेड रुम के 900 रुपये में रुम ले सकते है।
ये जगह है फ्री
अगर आप वृंदावन में है तो आपको कुछ खास धर्मशालाएं भी मिलता है जहां आप फ्री में रुक सकते है यहां आपको अधिक खर्च करने की जरुरत नहीं है आपको यहां कोई शुल्क नहीं देना होता है।