You will be redirected to an external website

Travel tips: भारत के पास है दुनिया की पहली ट्रेन, जिसमें मौजूद है पूरा हॉस्पिटल

Travel-tips-भारत-के-पास-है-दुनिया-की-पहली-ट्रेन-जिसमें-मौजूद-है-पूरा-हॉस्पिटल

लाइफलाइन एक्सप्रेस

भारतीय रेल समय के साथ और भी हाइटेक और बड़ा होता जा रहा है आप रेलवे से जुड़ी कई चीजों के बारें में आपको बता रहे है आज हम आपको रेलवे के एक और अविष्कार के बारे में बताने वाले है जो भारत के लिए गौरव की बात है क्या आप जानते है कि भारत के पास दुनिया की पहली ऐसी ट्रेन है जिसमें पूरा हॉस्पिटल है और इसे लाइफ लाइन ट्रेन भी कहते है।

खास मौके पर होता है ट्रेन का इस्तेमाल

ये कोई आम ट्रेन नहीं है बल्कि इसका उपयोग खास मौके पर ही होता है ट्रेन भारतीय रेलवे ने 1991 में चलाई थी और ट्रेन उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो हॉस्पिटल जाने में असमर्थ है दूरदारज के गांव के रहने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते है आपको बता दें इस ट्रेन में 12 हजार लोगों से ज्यादा का इलाज किया है।

ट्रेन में सुविधा
वहीं ट्रेन की सुविधा की बात करें तो सात कोच की ट्रेन है और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ मेडिकल सटाफ तक मौजदू है ट्रेन में सर्जर की भी व्यवस्था है और दो मॉर्डन ऑपरेशन थिएटर पांच ऑपरेटिंग टेबल पेंशट वार्ड भी मौजूद है।

सुरक्षित है ट्रेन
वहीं ट्रेन की बात करें तो एयर कंडीशन है और सीसीटीवी कैमरों से लैस है मेडिकल स्टोर और अन्य सुविधा है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Amarnath-Yatra-2023-आखिर-किसने-किए-थे-बाबा-बर्फानी-के-सबसे-पहले-दर्शन-जाने-
Read Next

Amarnath Yatra 2023: आखिर किसने किए थ...