सबसे छोटी ट्रेन
वैसे तो आपने ट्रेन में सफर जरुर किया है लेकिन क्या आप जानते है भारत में सबसे छोटी ट्रेन कहा चलती है और क्या आपके भारत की सबसे छोटी ट्रेन में सफर किया है अगर नहीं तो हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है और बताने वाले कि भारत में एक हिस्से मे सबसे छोड़ी ट्रेन चलती है और ये ट्रेन केवल 3 किसी ही चलती है और दिलचस्प बात ये है कि आपको इसके बारे में जानकर हैरानी होगी।
महाराष्ट्र में सबसे छोटी ट्रेन
देश की सबसे छोटा रेलवे रुट महाराष्ट्र है और नागपुर में अजनी के बीच है जो बस 3 किमी लंबा है तीन किली के बीच अगर सफर करना चाहते है तो यात्रियों को किराय 1255 रुपये है और अगर आप नागपुर से अजनी का सफर करना चाहते है तो आप नौ मिनटे के लिए जा सकते है और आपको इसके लिए सिर्फ 60 रपये है और स्लीपर का क्लास टिकट 175 है।
अजनी स्टेशन
अजनी स्टेशन के बारे मे बात करें तो यहां का करने वाले सभी कर्मचारी महिला है और रेलवे स्टेशन पर कुल 22 महिला कर्मी तैनात है और स्टेशन मास्टर साथ- साथ 6 कर्मशियल क्लर्क और 4 टिकट चेकर है और चार सफाई कर्मचारी और 3 रेलवे सुरक्षा बल है।
कई रुट
ट्रेन पर करीबन 2 मिनट का ठहराव है और स्टेशन का उपयोग मुख्य रुप से नागपुर मध्य, पश्चिम के निवासियों रोजना किया करता है नागपुर में समाप्त होने वाली ट्रेने 80 फीसदी से अधिक खाली हो जाती है।