सबसे ऊंचा मॉल
वैसे तो नोएडा मे एक से बढ़कर एक मॉल है जो काफी शानदार है लेकिन हम आपको बताने वाले है कि नोएडा मे जल्द ही भारत का सबसे ऊंजा मॉल खुलने वाला है जिसकी तैयारी शूरू कर दी गई है बता दें साया स्टेटस नाम से मॉल बन रहा है जो भारत का सबसे ऊंचा मॉल होगा और इसे नोएडा ग्रेटर क्सप्रेसवे पर सेक्टर 129 में बनाया जाएगा
मॉल का 25 प्रतिशत काम पूरा
वहीं बात करे तो मॉल का 150 फीट ऊंचा होगा और नो मंजिला होगा इस मॉल का 25 प्रतिशत काम पूरा हो गया है साथ ही मॉल निर्माण में 2000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही गई है और ये कई अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा साथ ही कंपनी का लक्ष्य है कि भारद में एक शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन बनाना है।
रेस्तरा, पब और बार होंगे
वहीं बात करे तो यहां रेस्तरा पब और बार की सुविधा भी होगी और 18000 रुयपे और 40 हजार रुयपे प्रति फुट पर बेचा जाएगा और यहा कई तरह की सुविधा भी जनता को दी जाएगा ।