जोशीमठ
जोशीमठ घूमने के लिए बेहद खास है अगर आप जोशीमठ घूमने गए हैं तो यहां आपको पहाड़ी इलाके घूमने को मिलता है आप यहां स्वर्ग का नजारा को देखकर आप भी यहां जरुरी जाएंगे आप यहां बेहद खास जगह पर घूमने का मजा ले सकते हैं।
ट्रेन से ऐसे पहुंचे जोशीमठ
जोशीमठ का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन हरिद्वार और देहरादून है जोशीमठ यहां से 290 किलोमीटर की दूरी पर है और यह पवित्र जगह में शामिल है।
जोशीमठ में आपको हरियाली और पहाड़ देखने को मिलती है यहां कई पवित्र धार्मिक मंदिर मौजूद है जो काफी खास है और ये जगह भी आस्था का केंद्र है और आप जोशी मठ में घूमने का मजा ले सकते हैं।
अगर आप उत्तराखंड घूमने गए तो आप जोशीमठ भी घूम सकते हैं अगर आप जोशी मठ में गए है तो आप घूमने का मजा ले सकते हैं और आप जोशी मठ में घूमने का आप लुत्फ उठा सकते है।