पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी
केरल घूमने के लिए बेहद ही खास जगह है और अगर आप केरल की सेर करना चाहते है तो आप केरल में कई खास जगह पर ट्रिप प्लान कर सकते है अगर आप केरल के हिल स्टेशन घूमना चाहते है तो आप इन हिल स्टेशन पर जरुर जाए।
थेक्कडी हिल स्टेशन
अगर आप थेक्कडी हिल स्टेशन घूम रहे है तो आप यहां इड्डुकी जिले में मौजूद खास जगह पर जा सकते है ये एक शानदर जगह है जहां आप घूम सकते है आप यहां जमकर एडवेंचर कर सकते है।
कुमीली
अगर आप गार्डन में घूमने का लुत्फ उठा रहे है तो आप यहां थेक्कडी से चार किलोमीटर दूर कुमीली का रुख कर सकते है आप यहां कुमीली स्पाइस ट्रेडिंग के लिए मशहूर है आप यहां खूबसूरत चाय के बागान देख सकते है साथ ही आप यहां शानदार नजारे देख सकते है।
मुरीक्कडी
थेक्कडी से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर मुरीक्कडी है जिसे केरल के एक सुंदर पिकनिक स्पॉट में गिना जाता है मुरीक्कडी के सफर के दौरान आप यहां लौंग कॉफी,हल्दी जैसी चीजों के शानदार बगान देख सकते है।
पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी
परेयार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक एक्सप्योर कराना भी आपके लिए बेहद शानदार है आप यहां पेरियार टाइगर रिजर्व में आप टाइगर्स देख सकते है साथ ही आप यहां बांस राफ्टिंग भी कर सकते है आप यहां नदी के आस पास घूमने का लुत्फ उठा सकते है।
मंगला देवी मंदिर
केरल के सफर के दौरान आप मंगला देवी के भी दर्शन कर सकते है साथ ही आप मंगला देवी मंदिर में कई खास जगह पर जा सकते है यहां आपको कन्नकी देवी के नाम से जाने पहचाने मंदिर में घूम सकते है।