गंगा आरती
अगर आप वाराणसी के पास घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप वाराणसी में घूमने के लिए कुछ ऐसी खास जगह पर जा सकते है
गंगा आरती
वाराणसी के पास दशाश्वमेघ घाट बेहद ही खास है और गंगा आरती यहां की बेहद ही मशहूर है और देश विदेश से लोग यहां गंगा आरती को देखने आते है और यहां लोगों की मुराद पूरी होती है और आप यहां गंगा आरती का मनोरम दृश्य देख सकते है
सुबह ए बनारस
अगर आप वाराणसी में है तो घाट पर सुबह का दृश्य बेहद ही खास है आप भोर में उठकर घाट का नाजारा देखना चाहते है तो आप खुली आखों से आप सूर्यादय का नाजार देख सकते है आप गंगा घाट, नदी घाट पर लेमन टी का मजा भी ले सकते है।
काशी मंदिर
12 ज्योतिर्लिंग में शामिल काशी मंदिर बेहद ही खास है और महाभारत और उपनिषद से जुडा है और मान्यता है कि आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है और अगर आप काशी में घूमने गए है तो आप मंदिर जाना ना भूले और ये बेहद ही खास जगह है और आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है।
सारनाथ
अगर आप भगवान बुद्ध ने बोध गया में ज्ञान प्राप्त करने वाली जगह पर जा रहे है तो आप घूमने जा सकते है और आप यहां सारनाथ जगह पर जा सकते है और आप यहां अशोक स्तंभ का नजारा देख सकते है।