वेद वन पार्क
अगर आप नोएडा के रहनेवाले है तो आप कही वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे तो नोएडा वासियों के लिए एक नया पार्क बनकर तैयार है आज हम आपको इस पार्क के बारे में बताने वाले है हम आपको बता दें कि वेद वन पार्क की जो लोगों क लिए खुल चुका है और ये पार्क काफी दिलचस्प है। बता दें की सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर 78 में वेद वन पार्क को अपने विकास मॉडल में रखा है और ये पार्क करीबन 28 करोड की कीमत के साथ तैयार हुआ है और इस पार्क में लोगों को वेदों के बारे में जानकारी मिलती है साथ ही ये पार्क चार वेदों के आदार पर जोन में बना है और आप यहां घूम सकते है।
वेदों की मिलती है जानकारी
बता दें इस पार्क में आपको वेदों की जानकारी मिलती है और आप यहां वेदों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है पार्क में आपको सप्तऋषि के नाम के जोन भी मिलेंगे बता दें पूरे इलाके को अलग अलग जोन में बांटा गया है और संतों के नाम दिए गए है आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है और आप यहां अलग अलग ऋषि और वेदों के बारे में जानकारी ले सकते है.
लेजर शो
आपको यहां लेजर शो भी देखने को मिलता है जो बेहद ही दिलचस्प है और आपको यहां पसंद आएगा ये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है और प यहां शाम के वक्त लेजर शो देख सकते है
फ्री है एंट्री फीस
वहीं बात करें तो दिल्ली एनसीआर वालों के लिए पहला ऐसा अनोखा पार्क है जहां पैदल चलने वालों के लिए अलग से ट्रेक है और पार्क में जाने के लिए कोई फीस नहीं है आप निशुल्क यहां एंट्री ले सकते है और आप यहां मेट्रो से भी जा सकते है।