You will be redirected to an external website

Travel tips: एक ऐसा स्थान यहां नहीं जा सकता है गैर मुस्लिम

Travel-tips-एक-ऐसा-स्थान-यहां-नहीं-जा-सकता-है-गैर-मुस्लिम-

मक्का मदीना

दुनियाभर में रहने वाले मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए मक्का मदीना बेहद ही पवित्र स्थान है और हर कोई मक्का जाना चाहता है जिसे हज की यात्रा का नाम दिया गया है मक्का मदीना एक धार्मकि स्थल है लेकिन इस्लाम के इस सबसे बडे स्थल पर की गैर मुस्लिम कदम भी नहीं रख सकता है ।


मुस्लमानों के लिए पाक है ये जगह
वहीं बात करें तो साउदी अरब में मक्का और मदीना मौजूद है ये वो शहर है जो पूरा साल मुसलमान के लिए बेहद पाक माना जाता है यहां आने वाला हर इंसान खुद को बड़ा भाग्य़शाली मानता है।

कोने कोने से आते है लोग


मक्का मदीना में लोग हर साल हज की यात्रा करते है और यहां लोग कोने कोने से आते है दुनिया के कोने कोने से लोग पहुंचते है और मुस्लमान के अलावा यहां दूसरा कोई धर्म के लोग नहीं जा सकते है।

पैंगबर मोहम्मद की कब्र
कहते ह कि पैंगबर मोहम्मद की कब्र यहं बनी हुई है वहीं मक्का मदीना को लेकर कई तरह की बाते उठती है यहां शिव जी से लेकर कई रोचक बातें भी जुड़ी है।

पैंगबर मोहम्मद का यहीं हुआ था जन्म
कहा जाता है कि इस्लामिक मान्यता की माने तो पैंगबर मोहम्मद का जन्म यही हुआ था उन्होंने सबसे पहले यहीं उपदेश दिया था दोनों शहरों में इसको लेकर कई कडे नियम है और कोई नियम नहीं मानता है तो उसे सजा मिलती है।

गैर मुस्लिम नहीं जा सकते है
कहा जाता है कि यहां कोई हिंदु नहीं जा सकता है और ना ही कोई दूसरा धर्म का व्यक्ति यहां जा सकता है यहां केवल मुस्लिम समाज के लोग ही जाते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

पेरिस-के-Eiffel-Tower-की-रात-में-नहीं-ले-सकते-तस्वीर-खींची-तो-मिलेगी-ये-सजा
Read Next

पेरिस के Eiffel Tower की रात में ...