पिज्जा-बर्गर
अगर आपको भी खाने पीने का शौक है तो आप दिल्ली में कुछ खास जगहों पर खाने के मजा ले सकते है अगर आप दिल्ली के रहने वाले है या फिर दिल्ली में घूमने के मन बना रहे है तो आप परिवार और दोस्तों के साथ खाने के मजा ले सकते है आप 199 रुपये में अनलिमिटेड खाना का सकते है।
पंजाबी तड़का के नाम से फेमस शॉप
इस दुकान पर आपको अच्छी रेट में अनलिमिडेट पिज्जा खा सकते है बर्गर केक रोल, शेक और मोहितो सर्व किया जाता है अगर आप स्टूडेंट है तो आप यहां खाने के मजा ले सकते है और आप यहां अनलिमिटेड पिज्जा खा सकते है।
बता दें यहां पिज्जा बनाने के ले गूंहू के आटे का इस्तेमाल होता है और इसमें छात्रों और लोगों के स्वास्थ्य पर भी कोई असर नहीं होता है और आपको यहां बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी पिज्जा खाने को मिलता है यहां मिलने वाले पिज्जा में आपको विटामिन से भरपूर मिलेगा साथ ही आप हम आपको बता दें ये दुकान दिल्ली में पंजाबी तड़का के नाम से जानी जाती है
बता दें ये दुकान लक्ष्मी नगर में मौजूद है और आप यहां मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक से निकलकर यहां तक पहुच सकते है और मेट्रो से दुकान की दूरी 200 मीटर है।