हरियाणा
भारत में लोग खाने के बेहद ही शौकिन है और अगर आप भी खाने के शौकिन है तो आप भी जान ले कि एक ऐसा ढाबा ही जहां खाने पर आप लाखों का इनाम जीत सकते है जीं हा ये ढाबा हरियाणा में मौजूद है जहां के लोग कस्टमर को 2 किलों का पराठा खिलाते है जिसे वो खा लिया उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाता है।
मजेदार बात तो ये है कि इस इनाम को अभी तक दो लोग ही जीत पाए है शायद ये खबर पढ़कर आप भी सोच रहें होंगे कि दो किलो का पराठा खाना शायद बड़ी बात नहीं है लेकिन ये पराठा इतना हैवी की है एक थाली को चार लोगों को निपटा पानी भी बेहद मुश्किल है।
क्या है ढाबे का नाम
वहीं बात करें तो आपको सुनकर हैरानी होगी कि हरियाणा के रोहतक मे ये ढाबा मौजूद है जिसका नाम पराठा जंक्शन है जिसके पास करीबन 50 वैरायटी के पराठे बनाए जाते है दिलचस्प बात ये है कि यहां के पराठों का स्वाद चखने के लिए लोग ना केवल खुद आते है बल्कि अपने विदेशी दोस्तों और रिश्तेदारों को भी यहां लेकर आते है।
इतने इंच का पराठा
वहीं बात करें तो यहां आपको 28 इंच का पराठा मिलेगा और आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएगी आखिर इतना बडा बडा पराठा आप नहीं खा पाएंगे यहां पराठों की शुरुआत 280 रुपये से होती है और 700 तक पहुंचं जाती है पराठों का साइज मीडियम, फुल और एक्टस्ट्रा लार्ज भी मिलता है