थोक कपड़ों का बाजार
दिल्ली घूमने के साथ ही सबसे सस्ते कपड़ों के लिए भी जाना जाता है यहीं कारण है कि आपको दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त भीड़ मिल जाएगी इतना ही नहीं घूमने आने वाले भी दिल्ली आकर कपड़े खरीदना बेहद पसंद करते है अगर आप भी नोएडा गुडगांव में रहते है तो आप भी शॉपिंग का मजा ले सकते है आप भी दिल्ली में शॉपिंग कर सकते है हम आपको दिल्ली क वो मार्केट बता रहे है जो पूरी दुनिया मे पॉपुलर है।
अगर आप सस्ते में कपड़े समेत कई सारी चीजें खरीदना चाहते है तो आप बिना देर करे दिल्ली के कपड़ा बाजार चले जाइए जहां आपको हर रेट में कपडे मिलेंगे और आप यहां जमकर शॉपिंग कर सकते है आपको आपके बजट के अनुसार मिलेगा।
अगर आपने दिल्ली का गांधी मार्कट नहीं देखा है तो देर ना करें आप तुरंत ही चले जाए यहां आप जमकर शॉपिंग कर सकते है आप यहां 50 रुपये से लेकर अपने बजट के अनुसार चारी चीजें आसानी से खरीद सकते है।
अगर आप एथनिक आउटफिट्स खरीदने की सोच रहे है तो आप बिना देरी करे एथनिक आउटफिट्स को खरीद सकते है नोएडा के मार्केट में आपको सस्ते में एथनिक आउटफिट मिल जाएंगे साथ ही आप यहां कैजुअल से लेकर पार्टी वियर सूट भी आसानी से खरीद सकते है।
अगर आप इस मार्केट में पहले कभी नहीं आए है तो आप सिंगल मेटरियल नहीं ले सकते है क्योंकि आपको यहां होलसेल में मार्केट में शॉपिंग का मौका मिलता है आप यहां 3 या फिर 12 पीस के सेट ही खरीद सकते है और आपको यहां बेहद सस्ते में चीजें मिलेगी।
सोमवार को बंद रहता है बाजार
बता दें गांधी मार्केट सोमवार के दिन बंद रखा जाता है आप सोमवार के दिन को छोड़कर कभी भी किसी भी दिन जाकर जमकर शॉपिंग का मजा ले सकते है।