पशुपतिनाथ मंदिर
हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद ही खास माना गया है इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा करने का विधान है सवान के मौके पर अगर आप आस्था के स्थल जाना चाहते है तो आप भगवान शिव के पशुपतिनाथ मंदिर आप जा सकते है ये मंदिर बेहद ही खास है और आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है।
भारत में एक से बढ़कर एक भगवान शिव के मंदिर है जहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है सवान के महीने में आप नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर जा सकते है ये मंदिर बेहद ही खास है आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है पशुपतिमंदिर हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और ये मंदिर काठमांडू के देवापाटन गांव में मौजूद है भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर बेहद ही खूबसूरत है।
सावन के महीने में हजारों भक्त यहां आते है यहां मंदिर में भगवान शि की पंचमुखी मूर्ति है जो बेहद ही खास और अद्घभूत है इस मूर्ति तक पहुंचने के लिए मंदिर में चांदी के चार दरवाजे मौजूद है दोपहर और शाम के लिए पट बंद कर दिए जाते है ये मंदिर बेहद ही सुंदर है। मान्यता है कि भगवान शिव यहां पर चिंकारे का रुप धारण कर ध्यान में बैठे थे और देवताओं ने उन्हे खोजा और वाराणसी वापस लाने का प्रयास किया लेकिन भोलेनाथ ने नदी के दूसरे किनारे पर छलांग लगा दी इसी दौरान उनका सींग चार टुकड़ों में टूट गया था इसके बाद भगवान पशुपति चुतुर्मुख लिंग के रुप मे मौजूद है ।