You will be redirected to an external website

Travel tips: भारत में मौजूद है मौत का ऐसा हाइवे, जहां जाने से होते है एक्सीडेंट!

Travel-tips-भारत-में-मौजूद-है-मौत-का-ऐसा-हाइवे-जहां-जाने-से-होते-है-एक्सीडेंट

तैमारा घाटी

आपने नेशनल हाईवों का सफर जरुर किया होगा लेकिन भारत में एक ऐसा हाईवे भी है जिसे मौत के हाइवे के नाम से लोग जानते है रांची के जमशेदपुर में एक ऐसा रास्त है जो मौत का रास्ता कहा जाता है बता दें कि NH 33 हाइवे की हम बात कर रहे है रांची के जमशेदपुर में है और अपने मौत के हाइवे के लिए भी जाना जाता है खासकर हाइवे पर पड़ने वाली तैमारा घाटी बेहद ही खतरनाक है  और यहीं कारण है कि यहां दुर्घटना होती रहती  है।

झारखंड की तैमारा घाटी जाने के लिए आपको रांची जमशेदपुर हाइवे यानी एनएच 33 पर जाना होगा  रांची से ये करीब 30 किमी दूर है और अब  ये सड़क फोरलने हो चुकी है यहां दोनों ओर ऊंचे पहाड है और घाटी है साथ ही आपको यहां हरियाली के साथ ही पक यहां खतरनाक नजारा भी देखने को मिलेगा ।

हादसे की वजह

वहीं बात करें तो इस खतरनाक सड़क की तो यहां कई बड़े हादसे हो चुके है लोगों का मानना है कि यहा सफेद कपड़ों में एक औरत घूमती है और वो वाहन का ड्राइवर औरत को बचान के चलते अक्सर दुर्घटना का शिकार होता है वहीं पुजारी का कहना है कि गांव में पूजा पाठ में गड़बड़ी होने से माता खुद स्त्री रुप ले लेती है और सड़क पर आ जाती है 

यहां बदल जाता है मोबाइल फोन का टाइम और समय 

वहीं बात करें तो यहा मोबाइल फोन का समय और तारीख भी बदल जाता है कभी समय एक के पीछे एक चला जाता है तो कभी एक साल आगे और उनका कहना है कि गाडी की गति भी कुछ ही हो जाती है ।इस गांव के लोगों का कहना है कि नेटवर्क प्रॉब्लम समय बदलने की घटनाए सच है  कुछ लोग कहते है कि ये एक अफवाह है उनका कहना है कि अगर ये सच होता तो जगह आप टूरिस्ट प्लेस बनी होती।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-tips-तिरुपती-बालाजी-मंदिर-का-ये-रहस्य-जान-उड़-जाएंगे-आपके-होश-रोचक-है-तथ्य
Read Next

Travel tips: तिरुपती बालाजी मंद...