You will be redirected to an external website

Travel tips: विश्व के इन देशों की सबसे कम है आबादी, जानें

Travel-tips-विश्व-के-इन-देशों-की-सबसे-कम-है-आबादी-जानें-

वेटिकन सिटी

आज वक्त में जनसंख्या की बात करें तो आपके दिमाग सबसे ये जरुर आता होगा कि दुनिया में किस देश की जनसंख्या सबसे ज्यादा या फिर कम है लेकिन हम आपको विश्व के वो देश बता रहे है जहां की जनसंख्या सबसे कम है । चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत में अब 1,42.58 करोड़ की जनसंख्या हो चुकी है और वहीं चीन में 1,4257 करोड़ की आबादी है लेकिन इसी बीच कुछ देश ऐसे भी है जहां की आबादी बिल्कुल माचिस की तिल्ली जितनी है आज हम आपको विशव के सबसे कम जनखंख्या वाले देश बता रहे है।

वेटिकन सिटी


विश्व के सबसे छोटे देश में नाम वेटिकन सिटी का नाम आता है और यूरोप महाद्वीप मे मौजूद है और देश का क्षेत्रफल 44 हेक्टेयर का है और यहां की आबादी 800 लोगों की है वेटिकन सिटी में आप घूम सकते है ये देश ईसाई समुदाय के लिए बेहद ही पवित्र माना जाता है।

तुवालु देश
अगर तुवालु देश की बात करें तो इसकी आबादी करीबन 11 हजरा है इस जगह का क्षेत्रफल 26 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है 18 शताब्दी में इस देश पर ब्रिटेन का कब्जा हुआ करता था जिसके बाद कई देसों  का इस पर प्रभाव देखने को मिला और 1978 में तुवालु ने खुद को स्वतंत्र देश घोषित किया पर्यटकों के लिहाज से देश घूमने के लिए बेहद ही खास है।

सैन मैरिनों यूरोप
वहीं सैन मैरिनों यूरोप की बात करें तो इटली के चारों ओर से घिरा है देश की जनसंख्या करीबन 33 हजार है जो 61 वर्ग में फैला है सैन मैरिनो की ऑफिशियल भाषा इलैटियन है और सैन मैरिनो की अर्थव्यवस्था टूरिस्ट पर निर्भर करती है इस देश में भी कपल्स के घूमने की काफी जगह है।

लिटेंस्टीन
इसकी अगर बात करें तो इसकी सीमाएं ऑस्ट्रेलया और स्विट्जरलैंड से सटी है और इस देश की आबादी करीबन 37 हजार है और देश 160 वर्ग किमी में फैला है इस देश में जर्मन में लोग जर्मन बोलते है और ये जगह टूरिस्ट प्लेस के रुप में फैला है और यहां की राजधानी फाडूट्स है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Beauty-tips-पानी-में-ये-मिलाकर-करें-इस्तेमाल मिलेगा-आपको-नेचुरल-ग्लो
Read Next

Beauty tips: पानी में ये मिलाकर क...