नैनीताल
अगर आप घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप मुरादाबाद भी जा सकते है क्योकि मुरादाबाद में कई ऐसे हिल स्टेशन मौजूद है जहां आप घूमने का मजा ले सकते है आपको कई ऐसे हिल स्टेशन मौजूद है जहां आप घूमने का मजा ले सकते है हम आपको मुरादाबाद के आस पास के खास हिल स्टेशन के बारे में बता रहे है।
नैनीताल
अगर आप मुराबाद मे 144 किमी की दूर पर मौजूद नैनीताल भी जा सकते है आपको यहां मनमोहक दृश्य देखने को मिल जाएंगे और अगर आप नैनीताल में है तो आप नैनी झील, नैना देवी, केव गार्डन में जा सकते है और मॉल रोड सबसे बेहतरीन जगह है।
मर्चुला
बरसात के दिनों में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे है तो आप मर्चुला जा सकते है और ये जगह मुरादाबाद से 116 किमी है अगर आप पहाड़ी इलाके में जाना चाहते है तो आप दोस्त और परिवार के साथ घूम सकते है और आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है।
अल्मोडा
अगर आप मुरादाबाद से 181 किमी दूर है और अल्मोडा में आप घूम सकते है कुमायूं की पहाडियों में मौजूद एक छोटा जिला है लेकिन किसी जन्नत से कम नहीं है और आप वहां पहाडी की चोटी स्थित अल्मोडा की खूबसूरत सर्दी और मानसून में जा सकते है ।
लैंसडाउन
अगर आप मुरादाबाद के खूबसूरत हिल स्टेशन में जा रहे है तो आप लैंसडाउन जा सकते है और ये बेहद ही खास है और आप उत्तराखंड के पौडी जिले में मौजूद है आप यहां घूमने का मजा ले सकते है और आप संतोषी माता मंदिर, सेंट मेरी चर्च और कई जगह पर घूम सकते है।