You will be redirected to an external website

Travel tips: भारत के इस शहर को कहते हैं City Of Flyovers, जानिए कौन सा है वो शहर

Travel-tips-भारत-के-इस-शहर-को-कहते-हैं-City-Of-Flyovers-जानिए-कौन-सा-है-वो-शहर-

सिटी ऑफ फ्लाईओवर

भारत के हर शहर की अपनी कुछ ना कुछ खासियत है हर शहर अपनी किसी खूबी के लिए जाना जाता है कही का खाना पसंद किया जाता है तो कही के कपड़े बेहद प्रसिद्ध है ऐसे ही एक शहर है जिसे सिटी ऑफ फ्लाई ओवर कहते है।

इस शहर को कहते है सिटी ऑफ फ्लाइओवर
हम बात कर रहे है भारत के एक खूबसूरत शहर चेन्नई की जिसकी पहचान ही फ्लाईओवर से है भारत के चेन्नई फ्लाईओवर का शहर कहते है लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों कहते है तो बता दें कि यहां सबसे ज्यादा फ्लाईओवर है।

कौन सा फ्लाई ओवर है फेमस
वहीं बात करें तो अगर आप चेननई गए है तो शायद आपने काठीपाडा फ्लाईओवर देखा हो ये काफी फेमस है दरअसल ये अपने आकर्षक डिजाइन के लिए जाना जाता है जिसका आकार घास की पत्ती की तरह है ऊपर से देखने में आपको ये बेहद ही आकर्षक नजर आएगा इस फ्लाई ओवर पर छोटी से लेकर बड़ी फिल्मों को भी दिखाया गया है।

चेन्नई में क्यों बनाए गए इतने फ्लाई ओवर
वहीं बात करे तो चेन्नई शहर भारत के सबसे बड़े शहर में शामिल है ऐसे मे शर में यातायात का सबसे बड़ी समस्या है जिसको देखते हुए फ्लाईओवर बनाए गए है ताकि जाम की समस्या को कम किया जा सके ।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Beauty-tips-60-की-दशक-की-रेखा-की-क्या-है-खूबसूरती-का-राज-आप-भी-रह-जाएंगे-हैरान
Read Next

Beauty tips: 60 की दशक की रेखा की क...