मरीना बीच
वैसे तो भारत में कई खूबसूरत बीच मौजूद है जहां ट्रैवलिंग का अलग ही मजा है देसी विदेशी यात्री और पर्यटक भारत के बीच पर घूमने आते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे लंबा बीच कौन सा है। अगर आप गर्मियों में बीच पर घूमने का प्लान बना रहे तो आज हम आपको भारत के सबसे लंबे बीच के बारे में बताने वाले हैं जो कई किलोमीटर तक फैला है।
मरीना बीच
भारत का सबसे लंबा बीच तमिलनाडु के मेट्रो से चेन्नई में मौजूद है और इसे मरीना बीच के नाम से जाना जाता है यह बेहद प्रचलित बीच है और यह 13 किलोमीटर लंबा है जिसका एक चोर बंगाल की खाड़ी से जोड़ता है भारत में सबसे चर्चित और खूबसूरत बीच में मरीना बीच का नाम आता है।
बीच पर सनराइज और सनसेट के नजारे आपको बेहद पसंद आएंगे आप यहां एक्टिविटी कर सकते हैं इसके अलावा स्ट्रीट फूड का भी मजा ले सकते हैं समर वेकेशन का इंजॉय करने के लिए मरीना बीच एक खास जगह आसपास चर्चित टूरिस्ट प्लेस मौजूद है मरीना बीच की नाइटलाइफ काफी शानदार है। मरीना बीच पर करीब 49 मीटर लंबा लाइटहाउस है यह बीच बेहद खूबसूरत है और इसमें लिफ्ट भी मौजूद है इसके अलावा यहां एक्सट्रैक्टेड पॉइंट एक्वेरियम मौजूद है और एक चर्चित मंदिर भी है।