सिंहाबाद रेलवे स्टेशन
आपने ट्रेन में सफर जरुर किया होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा की भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन कहा है हम आपको आज भारत के आखिरी रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे है बता दें पश्चिम बंगाल के सिंहाबाद रेलवे स्टेशन भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन है भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन आज भी वैसा ही है जैसा अंग्रेज छोड़कर गए थे बता दें ये रेलवे स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से सटा है और यहां बांग्लादेश के बीच कुछ मालगाडिया भी चलती है जहा भारत की आखिरी रेलवे स्टेशन है।
विरान है ये रेलवे स्टेशन
बता दें सिंहाबाद रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में हबीबपुर में है और कहते है कि किसी समय में ये स्टेसन कोलकाता और ढाका के बीच स्थापित था यहां से कई यात्री ट्रेन से होकर गुजरा करते थे और आज ये रेलवे स्टेशन वीरान है यौर यहां किसी भी यात्री के लिए की ट्रेननहीं रुकती है।
अंग्रेजों के जमाने के इंतजाम
सिंहाबाद रेलवे स्टेशन आज भी अंग्रजों के समय का है और आज भी आपको कार्डबोर्ड के टिकट दिखाई देंगे साथ ही अब किसी भी रेलवे पर दिखाई नहीं देते है इसके अलावा सिंग्नल, संचार और स्टेशन से जुड़े सभी उपकरण, टेलीफोन और टिकट भी कुछ अंग्रजोके समय की है
भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन
वहीं बात करें तो सिंहाबाद रेलवेस्टेशन के नाम पर बोर्ड पर भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन का नाम है कहते ह कि कभी महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे लोग ढाका जाने के लिए इस रुट का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज इसे केवल मालगाडी के ट्रांजिट के लिए इस्तेमाल होता है 1971 के बाद जब बांग्लादेश बनकर तैयार हुआ तो भारत और बांग्लादेश के बीच यात्रा शुरु करने के लिए बोला गया।