विवेक एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे भारत की सबसे बड़ा नेटर्वक है भारत मे ऐसी कई ट्रेने है जो सबसे ज्यादा लंबे रुट पर चलती है आज हम आपको बताने वाले है कि वो कौन सी ट्रेन है जो भारत के सबसे लंबे रुट पर चलती है।
विवेक एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्सप्रेस नाम की ट्रेन भारत मे सबसे लंबे रुप पर चलती है टे ट्रेन 4273 किमी लंबे रुट पर चलती है जिसमें 80 घंटे और 15 मिनट लगते है और ये नो राज्यों से होकर गुजरती है।
तिरुवंतपुरम सेंट्रल
इसे सिलचर एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है ये भारत के सबसे लंबे रुट पर चलती है ये ट्रेन सुपरफास्ट एक्सप्रेस है और दूसरे नंबर पर सबसे लंबे रुट पर चलती है।
हिमसागर एक्सप्रेस
जम्मू तवी से हरियाणा ये ट्रेन है बेहद अलग ये साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है भारतीय रेलवे में तीसरी सबसे लंबे रुट पर चलने वाली ट्रेन में शामिल है जो भारत के 12 राज्यों से होकर गुजरती है।
ट्रेन जम्मू एक्सप्रेस
ये साप्ताहिक ट्रेन है 3631 किमी दूरी तय करके जम्मू और कश्मीर में कटरा तक जाती है जो 62 स्टेशन पर रुकती हैजिसमें 71 घंटे का सफर तय करती है।
नवयुग एक्सप्रेस
यह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रन है जो बेहद ही खास है ये ट्रेन 3607 किमी की दूरी को तय करता है और 68 घंटे लगते है और 12 राज्यों से होकर गुजरती है।