फास्टैग
अगर आप नेशनल हाइवे से गुजर रहे है तो आपको टॉल देने होगा और टोल पर लंबी लाइनों से बचने के लिए टॉल टैक्स को लेकर फास्टैग सर्विस को चालू किया गया ताकि यात्रियों को लंबे जाम से राहत मिल सके लेकिन क्या आप फास्टैग से जुडे ये नियम जानते है।
क्या है फास्टैग और क्या है नियम
वहीं बात करें तो सरकार ने फास्ट टैग की शुरुआत की व्हीकल के विंडसक्रीन पर इसे लगाया गया आपको बिना रुके टोल प्लाजा पर लेन से गुजरने की परमिशन देते है रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए इसका उपयोग होता है और आपके अकाउंट से इसका पैसा कट जाता है अब सरकार ऐसी सर्विस ला सकती है जब टोल प्लाजा की जरुरत ही खत्म हो जाए सरकार जल्द नया टोल कलेक्शन सिस्टम शूरू कर सकती है।
कैसे काम करेगा नया जीपीएस सिस्टम
वहीं बात करे तो सिस्टम का उपयोग व्हीकल की लाइसेंस प्लेट को पढ़ने के लिए किया जाएगा और व्हीकल मालिक के बैंक खाते से टोल टैक्स काट लिया जाएगा ये कैमरे न केवल लाइसेंस प्लेट की फोटो क्किल करेगा बल्कि व्हीकल नंबर से टोल क जरिए टोल टैक्स भी काट लेंगे फास्टैग की चगह या एएनपीआर सिस्टम बेहतर विकल्प साबित होगा।
बढ़ सकती है नंबर प्लेट
बता दें सरकार जल्द ही व्हीकल की नंबर प्लेट में भी बदलाव करसकती है अब नई नंबर प्लेट आ सकती है जिस पर जीपीएस होगा और टोल पर सॉफ्टवेटर की मदद से ये इस्तेमाल होगा।