You will be redirected to an external website

Travel tips: दिल्ली में ऐसो चटाकेदार मोमोज खाएं है आपने, जानें एड्रेस

Travel-tips-दिल्ली-में-ऐसो-चटाकेदार-मोमोज-खाएं-है-आपने-जानें-एड्रेस-

मोमोस

दिल्ली घूमने के साथ ही खाने के मामले में भी आगे है अगर आप दिल्ली में रहते है या फिर दिल्ली में घूमने गए है तो आप वहां खाने का मजा जरुर ले  आज हम आपको दिल्ली के कुछ खास मोमाज के बारे मे बात रहे जिसे खाने वालों की लंबी भीड़ लगती है स्पाइसी चटनी के साथ मोसोस का स्वाद कमाल का होता है। दिल्ली के हर रेस्टोरेंट में आपको मेन्यू में मोमोस तो जरुर मिलेंगे लेकिन जरुरी नहीं कि हर जगह मोमोस बेस्ट हो आज हमआपको कुछ ऐसी जगह बताने वाले है जहां आपको पॉकेट फेंडली मोमोज मिलते है और आप खाने का मजा ले सकते है।

दिल्ली में कहां के मोमोज सबसे फेमस


दिल्ली की बात करें तो आपको अगर सबसे फेमस मोमोज खाने है तो प जनपथ के डिपॉल जाए जहां आपको मोमोस खाने का मजा आ जाएगा यहां आप स्वादिष्ठ मोमोस का मजा ले सकते है ।

आईएनए मार्केट
अगर आप दिल्ली में है तो आप आईएनए मार्केट मे मोमोज का मजा ले सकते है यहां का स्वाद कमाल का है और आप यहां दिल्ली हाट मे मोमो मिया चलेजाए जहां आप खाने का मजा ले सकते है  यहां आप आईएनए चिकिन कपनी, और कई स्वाद के फूड का मजा ले सकते है।

डोलमा आंटी के मोमोस
अगर आप लाजपतनगर के मार्केट में घूम रहे है तो आप डोलमा आंटी के मोमोज जरुर खाए स्वादिष्ठ वैरायटी के साथ आपको यहां मोमोस मिलेंगे बता दें सबसे पहला नाम लाजपत नगर की डोल्मा आंटी मोमो का आता है आपको यहां स्टॉंल पर खूब भीड़ नजर आएगी आप यहां शॉपिगं करते हुए खाने का मजा लूट सकते है।

मॉम हैंड मोमोज, सत्य निकेतन
अगर आप मोमोस का मजा और शानदार लेना चाहते है तो आप मॉम हैंड मोमोज जा सकते है यहां आपको ग्रेवी मोमोज, फ्राइड मोमोस और कई तरह की वैरायटी के मोमोस खाने को मिलेंगे आप यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास साउथ कैप्स के लोग जाते है आप भी जा सकते है।

तंदूरी मोमोस
अगर आप तंदूरी मोमोस के शौकिन है तो आप फिर आप अमर कॉलोनी मे चले जाए जहां आपको हंगर स्ट्राइक के त्दूरी मोमोस काकर देखिए चहल पहल वाले अमर कॉलोनी बाजारमें आप ये मोमोस खा सकते है ।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Khatu-Shyam-Ji-में-मिलती-है-ठहरने-के-लिए-होटल-से-भी-शानदार-जगह-मिलेगी-ये-सुविधा
Read Next

Khatu Shyam Ji में मिलती है ठहरने ...