You will be redirected to an external website

मसूरी के इन हिल स्टेशन में जमकर करें ट्रिप, खूबसूरती देख नहीं करेगा लौटने का मन

मसूरी-के-इन-हिल-स्टेशन-में-जमकर-करें-ट्रिप-खूबसूरती-देख-नहीं-करेगा-लौटने-का-मन

लाखामंडल

भारत में घूमने के लिए बहुत सी जगह मौजूद है जहां आप घूमने का मजा ले सकते है अगर आप मसूरी वैकेशन करना चाहते है तो आप मसूरी के कुछ खास हिल स्टेशन जा सकते है जो बेहद खूबसूरत है और आप यहां इन हिल स्टेशन में घूमने का मजा ले सकते है हम आपको मसूरी के वो हिल स्टेशन बता रहे जिनके बारे में आप कम ही जानते होंगे।

टाइगर फॉल्‍स घूमें - Tiger Falls 


चकराता के पास टाइगर फॉल्स पर्यटकों के लिए खास हिल  स्टेशन है और आप यहां टाइगर फॉल्स में जमकर हॉलीडे मना सकते है ये भारत का वॉटरफॉल है जो काफी आकर्षक है और बेहद पसंद किया जाता है जंगल से घिरी ये जगह काफी खास है और आप यहां जाकर वेकेशन मना सकते है।

कनासर में भी जाएं घूमने - Kanasar
कनासर शहर काफी खूबसूरत है और करीब 26 किमी दूर है आप यहां पिकनिक मना सकते है ये पिकनिक और हनीमून के लिए खास जगह है यहां आपको देवदार के पेड़ देखने को मिल जाएंगे और आप यहां आस्था के केंद्र मौजूद है जहां आप घूमने का मजा ले सकते है।


थाना डंडा पीक - Thana Danda Peak
थाना डंडा काफी खास जगह है जहां आप वैकेशन मना सकते है यहां आपको पहाड़ो के बीच खूबसूरत नजरा देखने को मिलता है और आ यहां ट्रेकिंग का मजा ले सकते है

लाखामंडल घूमने की जगह - Lakhamandal


मसूरी की ये जगह बेहद खूबसूरत है और खास है लाखामंडल काफी प्रसिद्ध जगह है और आप यहां ट्रिप कर सकते है यहां आपको भगवान शिव का समर्पित मंदिर मिलेगा और आप यहां शिवलिंग के दर्शन कर सकते है हिंदू महाकाव्य की माने तो महाभारत में लाखामंडल काफी खास है।

हनोल भट्ट
ये जगह काफी खास है और आप यहां घूमने का मजा ले सकते है हनोल एक छोटा और खास जगह है और काफी सुंदर जगह है यह ब्रहमण हुनाल भट्टे के नाम से रखा गया है और आप यहां महासू देवता के लिए काफी मशहरू है आप यहां घूमने का मजा ले सकते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

गर्मी-से-शरीर-की-चमक-हो-रही-कम-तो-ऐसे-करें-ठंडे-पानी-का-इस्तेमाल
Read Next

गर्मी से शरीर की चमक हो र...