तुलसी की जड़
इंसान को मेहनत के बावजूद भी अगर सफलता नहीं मिल रही है तो इसके पीछे की वजह घर में स्तु दोष हो सकता है जरुरी है कि इस समस्या को समय रहते खत्म कर लिया जाए अगर बात तुलसी के पौधे की करें तो तुलसी का पौधा हिंदु धर्म में बेहद पुजनीय है और इस पौधे को बेहद पवित्र माना गया है ये आपके घर में पॉजिटव एनर्जी का संचार करता है तुलसी की जड़ को घर के मैन दरवाजे पर लगाने से इसके कई चमत्कारी फायदे है।
क्या है इसके लाभ
तुलसी की जड़ को अगर घर के मुख्य द्वार पर बांध दिया जाए तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है साथ ही घर में मौजूद वास्तु दोष से निजात मिलता है घर में तुलसी की जड़ लगाने से सकारात्मक ऊर्जा होती है और घर में खुशहाली आती है।
इस तरह बांधे जड़े
वास्तु की माने तो घर में लगे तुलसी के पौधे अगर सूख गया है तो उसकी जड़ निकालकर घर के मुख्य द्वार पर लगाए अगर तुलसी का पौधा नहीं सूखा है तो मां लक्ष्मी और तुलसी से माफी मांगते हुए थोड़ी सी जड़ निकाल ले इस बात का ध्यान रखे की तुलसी की जड़ को ऐसा निकाले की इसकी जड़े ना सुखे इसके बाद एक लाल रंग के कपड़े में थोड़ा चावल और तुलसी की जड़ रख दें और लाल रंग के कलावा की मदद से बांध दे और आप इसे घर के मुख्य द्वार पर लटका दें।
महत्व
हिंदू धर्म तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय माना जाता है कहते है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास है और इसलिए इसकी नियमित रुप से आप पूजा करे आपको धन की देवी की कृपा मिलेगी साथ ही घर में सुख औऱ समृध्दि आएगी इससे व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति आएगी तुलसी में जल और दीपक जलाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा मिलती है।