You will be redirected to an external website

अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन भारत की यात्रा पर 01 मार्च से

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अगले हफ्ते भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे। वह भारत में आयोजित जी 20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। वो अमेरिका-भारत की मजबूत भागीदारी के मद्देनजर वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता संभाली है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ब्लिंकन जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 01 मार्च को नई दिल्ली जाएंगे। वो तीन मार्च तक भारत में रहेंगे। ब्लिंकन 28 फरवरी से दो मध्य एशियाई देशों कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की यात्रा के बाद भारत पहुंचेंगे।

AUTHOR :Parul Kumari

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

दिल्ली-से-जयपुर-का-सफर-अब-2-घंटे-में-होगा-पूरा-रेलवे-लाने-वाला-है-खास-योजना
Read Next

दिल्ली से जयपुर का सफर अब...