लौंग के टोटके
लौंग के टोटके आपके जीवन में सुख भर सकते है अगर आप लौंग के टोटके को करते है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है जो आपके जीवन में बदलाव ला सकता है अगर आप घर में कई परेशानी का सामना कर रहे है तो आप वास्तु के अनुसार घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप लौंग के कुछ उपाय कर सकते है। धार्मिक कार्यों में लौंग का खास महत्व माना गया है और अगर आप ज्योतिष में लौंग का काफी शुभ भी माना गया है ऐसे में वास्तु की माने तो लौंग के इस्तेमाल से जीवन में सुख आता है और आप जीवन में धन और संपत्ति पा सकते है।
रुका धन
अगर आपकी तमाम कोशिश औ मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है और आपके काम बनते ही बिगड़े जा रहे है तो आप कुछ उपाय कर सकते है लोंग की मदद से आपका फंसा धन वापस आ जाएगा इसके लिए आपको पान के पत्ते में लौंग, इसायची और सुपारी लपेट कर गणेश जी को अर्पित करे ऐसा करने से रुका काम जल्द पूरा होगा।
बीमारी
घर में अगर कोई बीमार है तो आप आप नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर कर सकते है ऐसे में लौंग की 7-8 कलियां ले और फिर आप इसे रखकर जला लें फिर घर की किसी कोन में रख दे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
सुख शांति
अगर आकपे घर के मंदिर में सुबह भगवान की आरती करते समय अगर दो लौंग डालकर आप आरती करे तो ये काफी शुभ है और लौंग घर के वातावरण को शुद्द करता है है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
हर परेशानी का हल
तंत्रिका ग्रंथ में लोंग का उपाय बताया गया है जिसके अनुसार कुंडली में राहु और केतु की स्थिति के अनुकुल ना तो की परेशानी का सामना करना पड़ रहा ऐसे में आप शनिवार के दिन लौंग का दान करें और फिर40 दिन शिवलिंग पर लौंग अर्पित करें.