वास्तु टिप्स
आपके शरीर में खुजली चलना वैसे तो आम बात है लेकिन अगर शरीर के किसी अंग में खुजली चल रही है तो आप कुछ उपाय भी कर सकते है हम आपको कुछ उपाय बता रहे है जो खुजली होना और अनहोनी का संकेत देती है। वास्तु की माने तो लोगों की हाथ पैर की बनावट देखकर उसके बारे में आसानी से पता किया जा सकता है कहते है कि शरीर में खुजली होना एक आम बात है लेकिन लेकिन शरीर के किसी अंग पर खुलजी होना आने वाली किसी संकट या फिर शुभ समाचार का संकेत भी होता है आइए जानते है।
कहा जाता है कि दाएं पैर में अचानक खुजली होने का मतलब है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है दाएं यानी राइट पैर में खुजली होना शुभ होता है। अगर किसी व्यक्ति के बाएं पैर में अचानक खुजली होने लगे तो इसका मतलब है कि उस कोई अशुभ समाचार या अशुभ घटना होने वाली है बाएं पैर में खुजली होना अशुभ माना जाता है।
यदि आपके बाएं पैर में खुजली हो रही है तो आप सावधान हो जाए क्योंकि इस दौरान आप किसी भी काम को बहुत सोच समझ कर करे। हाथ में खुजली होने का मतलब है कि उसके पास कहीं से पैसा आने वाला है महिलाओं के बाएं हाथ मे खुजली होना शुभ होता है और पुरुषों के दाएं हाथ में खुजली होना शुभ माना जाता है। अगर किसी व्यक्त के होठों के पास खुजली हो रही है तो इसका मतलब है कि आपको अचछा और स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है।