वास्तु टिप्स
आदमी अपने जीवन में कई काम जाने अनजाने में ऐसे समय में करता है जिससे जीवन भर उसे परेशानी का सामना करना पड़ता है सूर्यास्त के बाद वेदों और शास्त्रों में ज्योतिष के साथ वास्तु की किताबों में कई काम ऐसे होते है जिन्हे नहीं करना चाहिए फिर भी आदमी जाने अनजाने इस काम को करता है और दुष्परिणाम झेलना पड़ता है।
सूर्यास्त के बाद ना करें ये काम
वास्तु की माने तो कभी भी सूर्यास्त के बाद कुछ ऐसे काम है जिसने व्यक्ति को भी नहीं करना चाहिए कहा जाता है कि शाम के वक्त कभी भी सोना लेकर घर नहीं आना चाहिए घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है शाम के वक्त किसी को भी घर में झाडु नहीं लगाना चाहिए मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती है और घर में अशांति आ सकती है और गृह कलेश की स्थिथि बन जाती है।
वास्तु की माने तो घर में सूर्यास्त के बाद पुराना अखबार भी नहीं लाना चाहिए घर में सूर्यास्त के बाद घड़ी खरीदकर लाना भी वर्जित होता है इससे आपकी किस्मत का ताला बंद हो सकता है वहीं घर में सूर्यास्त के बाद अंधेरा भी नहीं करना चाहिए सूर्यास्त के बाद किसी को भी हल्दी का दान भी ना करें।
सूर्यास्त के बाद सन्नान करने से भी मना किया जाता है इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है स्नानके बाद शाम में तिलक करना भी वर्जित होता है साथ ही रात के समय नाखून, बाल और दाढी भी नहीं कटवानी चाहिए रात में दूध पीने की भी मनाही है सूर्यास्त के बाद आपको दही का सेवन भी नहीं करना चाहिए।