मां लक्ष्मी
वास्तु का सीधा संबंध आपसे होता है और अगर आप वास्तु के नियम का पालन करते है तो आपको जीवन में काफी तरक्की मिलेगी वास्तु के हिसाब से देखा जाए तो साने और जागते हर किसीको अपनी मान्यता होती है कोई सोते वक्त कुछ ऐसी चीजें अपने पास रखना पसंद करता है जो उसके जीवन में असर डाले तो हम आपको बताते है आप तकिये के नीचे क्या नहीं रखना चाहिए।
कहा जाता है कि घर पर आप सोने लगे तो ध्यान रहे की आफ कभी तकिये के पास किताबें रख कर ना सोये साथ ही शास्त्रों की माने तो ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी आपके घर में आती है और मां लक्ष्मी आपके नाराज हो सकती है। वास्तु की माने तो तकिये के नीचे घड़ी रख कर सोना भी काफी ज्यादा नुकसान दायक है इसे लेकर कहा गया है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी प्रभावित होती है।
अक्सर देखा जाता है कि लोग जब सोने लगते है तो सिर के पास पानी की बोतल और गिलास रखकर सोते है तो आप ध्यान रखे कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराजा होती है। जब भी आप रात में सोने जाने लगे तो ध्यान रखे कि कभी भी तकिये के नीचे अपनी पर्स न रखे पर्स रखने की वजह से मां लक्ष्मी नाराज होती है और रुठकर घर से चली जाती है। वास्तु की माने तो जब आप सोने लगे तो सिरहाने पर बेड के पास अपने कभी भी जूते या चप्पल न रखे ऐसा करना वास्तु के हिसाब सो दोष है।