वास्तु टिप्स
अगर आप वास्तु दोष को खत्म करना चाहते है तो आपको हम नारियल से जुड़ा उपाय बता रहे है नारियल को पवित्र माना जाता है इसलिए नारियल का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है अगर आप जीवन में मुसीबत का सामना कर रहे है तो हम आपको नारियल से जुड़ी कुछ खास बात बता रहे है जिसके बारे मे आपको पता होनी चाहिए अगर आप नारियल का सही इस्तेमाल करे तो आपको फायदा होगा अगर आपकी आदमनी ठीक नहीं तो आप नारियल से जुडा ये उपाय कर ले आपको निजात मिलेगी।
नारियाल से जुड़ा उपाय
नारियल काफी शुभ है और अगर नारियल से उपाय करते है तो आपके जीवन में भी शुभ होगा आप मां लक्ष्मी के चरणो में नारियल अर्पित करें मां लक्ष्मी को नारियल बेहद प्रिय है और अगर आप मां लक्ष्मी के चरणों में नारियल अर्पित करें तो आपको फायदा होगा देवी मां प्रसन्न होगी। अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे तो आप शुक्वार के दिन मां लक्ष्मी को जटा वाला नारियल एक कमल का फूल और दही सफेद वस्त्र और सफेद मिठाई का भोग भोग लगाए और लाल रंग के वस्त्र के साथ नारियल को बांध दे फिर आप फिर आप नारियल को ऐसी जगह रख दे जहां ओर कोई भी नहीं देख पाए फिर आपकी आर्थि समस्या दूर होगी।
अगर आप अपने जीवन में तरक्की चाहते है तो आप नारियल रे काजल का टीका लगा दे और घऱ में घुमा कर उसे किसी भी जलधारा मे बहा दे ऐसा करने से बुरी नजर टल जाती है और दोष दूर होता है। आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना के लिए मंगलवार के दिन भी खास उपाय कर सकते है आप जटा नारियल ले फिर नारियल पर चमेली का तेल लगा दे फिर नारियल पर सिंदर से स्वास्तिक का चिन्ह बना ले और फिर नारियल को मंदिर में रख दें आप हनुमान जी के मंदिर में इसे रखे और भगवान हनुमान की पूजा करें।