वास्तु टिप्स
वास्तु की माने तो भोजन करने से पहले भी कुछ निमय होते है जिनका आपको पालन करना चाहिए अगर आप वास्तु में विश्वास रखते है तो आप इसके टिप्स को भी फॉलो करते है तो आपके जीवन में बदलाव ला सकते है वास्तु में कई ऐसे कामों के बारे में बताया गया है जिन्हे किसी विशेष दिन या विशेष समय में करना वर्जित माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इन दिनों में ये काम करने से मनुष्य को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है आज हम आपको भोजन से जुडे नियम के बारे में आपको बता रहे है आज हम आपको भोजन से जुडे वो नियम बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।
क्या है खाने की सही दिशा ?
वास्तु की माने तो पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में ही मुख करके व्यक्ति को भोजना करना चाहिए क्योंकि वास्तु की माने तो ये दिशा बेहद शुभ होती है
खाने से पहले जरुरी मंत्र
धार्मिक मान्यता है कि खाना खाने से पहले व्यक्ति को भोजन मंत्र का जाप करना चाहिए मंत्र है कि ब्रहमैव तेन गन्तव्यं ब्रहमकर्मसमाधिना का आप जाप कर सकते है कहा जाता है कि ऐसा करने से भोजन हमारे शरीर से लगता है और मानसिक और शारीरीक रुप से व्यक्ति स्वस्थ होता है।
नीचे बैठकर भोजन
धार्मिक मान्यता है कि व्यक्ति को जमीन पर बैठकर ही भोजन करना चाहिए क्योंकि कुर्सी पर बिस्तर पर बैठकर खाने से ब्लड सर्कुलेसन पर विपरित असर होता है।
कभी भी साथ न लें तीन रोटियां
खाने के दौरान आपको कभी भी एक साथ तीन रोटियां नहीं लेनी चाहिए हिंदू धर्म में 3 नंबर को अशुभ माना जाता है।
कभी भी थाली में ना छोड़े भोजन
इसके साथ ही आपको ये बात भी ध्यान रखना चाहिए कि उतना ही भोजन ले क्योंकि थाली में भोजन छोडने और उसे कूडे में फेंकने से माता अन्नपूर्णा नाराज हो सकती है और अन्न का अनादर होता है