लाल मोमबत्ती
अक्सर घर में लाइट जाने पर आप मोमबत्ती जलाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा की आप किस रंग की मोमबत्ती को घर में जला रहे है नहीं तो हम आपको कुछ बताने वाले है क्योंकि घर में मौजूद मोमबत्ती किस रंग की ये भी आपको वास्तु पर निर्भर करता है हम आपको मोमबत्ती से जुडी सही दिशा के बारे में जानकारी दे रहे है।
दक्षिण दिशा में लगाएं लाल मोमबत्ती
वास्तु की माने तो दक्षिण दिशा में आपको लाल रंग की मोमबत्ती लगाना अच्छा माना जाता है ये दक्षिण दिशा का संबंध अग्नि से होता है अग्नि तत्व का रंग लाल है और दक्षिण दिशा में लाल रंग की मोमबत्ती लगाने से घर में तेज जागृत होता है लाल रंग की मोमबत्ती लगाना घर की मंझली बेटी के लिए भी फायदेमंद है साथ ही इससे आंखों से संबंधी परेशानी भी दूर होती है।
उत्तर दिशा के लिए चुने काले रंग की मोमबत्तियां
उत्तर दिशा में मोमबत्तियां अगर आप लगाना चाहते है तो आप काले रंग की मोमबत्ती का चुनाव करें उत्तर दिशा का संबंध जल तत्व से है ऐसे में जल तत्व का संबंध काले रंग से होता है उत्तर दिशा में काले रंग की कैंडलस, यानी की मोमबत्ती लगाने से किसी प्रकार का भय नहीं रहता है साथ ही इस दिशा में कालेरंग की कैंडलस लगाने से घर के मंझले बेटे को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है और डर नहीं रहता है।
पश्चिम दिशा के लिए शुभ है सफेद मोमबत्तियां
पश्चिम दिशा में अगर आप सफेद मोमबत्ती जलाए तो शुभ है इस दिशा का संबंध हर्ष तत्व से है और सफेद रंग भी खुशहाली का प्रतीक है पश्चिम दिशा में सफेद रंग की मोमबत्ती लगाने से घर के हर्ष तत्व में बढ़ोतरी होती है घर में खुशियां आती है। और छोटी कन्या को भी खुशी मिलती है।