You will be redirected to an external website

Vastu Tips: आपके जीवन में उलझन फैला सकते है बिजली के तार, जान लें सही वास्तु

Vastu-Tips-आपके-जीवन-में-उलझन-फैला-सकते-है-बिजली-के-तार-जान-लें-सही-वास्तु

वास्तु टिप्स

वास्तु का संबंध आपके जीवन से जुड़ा है और वास्तु का संबंध आपके घर में मौजूद हर चीज से होता है अगर आप वास्तु के नियम का पालन करते है तो आपको कई तरह से फायदा मिलता है लेकिन हम आपको आज बिजली से जुडे वास्तु के बारे में जानकारी दे रहे है अगर आप बिजली के तार से जुडे वास्तु का पालन करेंगे तो आप वास्तु दोष को दूर कर सकते है  हम आपको बिजली के तार से जुडे वास्तु के बारे में जानकरी दे रहे है।

आपने देखा होगा कि लोगों के घरों में मोबाइल चार्जर यूं ही इधर उधर पडा रहता है मोबाइल फोन चार्ज होने के बाद लोग अपना मोबाइल तो उसमें से निकाल लेते है लेकिन चार्जर को तह करके रखना भूल जाते है या उनकी आदत में नहीं रहता है और कई तरह से ये परेशानी आपके जीवन में दिकक्ते पैदा कर सकते है हम आपको बिजली के तार से जुड़े नेगेटिव एनर्जी को घर में ला सकते है। अगर आपके परिवार में किसी का स्वभाव चिड़चिड़ा रहता है तो आप बिजली के उपकरण के तार को यूज करने से पहले जान ले कि इसे आप यू ही खुला ना छोडे नहीं तो आपको कई तरह की दिकक्त हो सकती है और आपको बिजली के तार को सही जगह रखना चाहिए।

अगर आप घर में तार इधर उधर पड़े रहते है तो आप नेगेटिव एनर्जी का सामना करता है परिवार के सदस्य का स्वभाव काफी चिड़चिड़ा हो जाता है बिजली के उपकरण के तार को खुला नहीं छोडना है आप उसको सही तरीके से फोल्ड कर रखे। अगर बिजली के तार जरुरत से ज्यादा बड़ा है तो उसे रबड़ या धागे की सहायता से आप बांध ले जितनी जरुरी हो बस उतना ही तार आपको इस्तेमाल करता है नहीं तो आपके घर और ऑफिस में कई तरह की दिक्कतें आ सकती है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Vastu-Tips-शाम-को-क्यों-नहीं-लगाना-चाहिए-नमक-का-पोछा-जाने-क्या-है-इसका-नुकसान
Read Next

Vastu Tips: शाम को क्यों नहीं लग...