वास्तु टिप्स
पुराने जमाने में नमक का बुरी नजर से बचाव और आर्थिक तंगी से बचाव के लिए उपयोग किया जाता रहा है नमक ना सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है बल्कि राहु और केतु के प्रभाव को भी घर से दूर करता है लेकिन नमक से जुड़ी घर में कोई भी क्रिया करने से पहले इन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
नमक और लौंग
अगर आप घर में कलह से परेशान है तो आप नमक को कांच की बोतल में रखें औरउसमें 4-5 लौंग डाल दें ऐसा करने से घर की नकारात्मकता भाग जाती है और घर में सुख आता है याद रहे कि आपको नमक को कांच की बोतल में रखना चाहिए।
नमक और रेड लाइट
एक कांच को गिलास में नमक ले और फिर पानी में मिला ले फिर इस गिलास को नार्थ ईस्ट दिशा में रख दें रेड बल्ब जला दे पानी सूखने पर दुबारा पानी बर दे एक महीने तक रोजाना ऐसा करने से आपको धनलाभ हो सकता है।
कांच और नमक
कांच राहु का कारक है कांच की कटोरी में नमक भरे और ईशान कोण में रख दे ऐसा करने पर सुख समृद्धि घर में बनी रहती है अगर गृह कलेश आपको परेशान कर रहा है तो आप घर के पश्चिम दिशा में इस कोटरी को रख सकते है।
प्रमोशन
नमक को हाथ में लेकर 7 बार के सिर के ऊपर से घुमाएं और फिर घर से बाहर फेंक दे इसमे प्रमोशन के चांस बनेंगे और बिजनेस में भी आपको फायदा होगा