वास्तु टिप्स
वास्तु का आपको जीवन में खास महत्व होता है अगर आप वास्तु का पालन करते है तो आपको लाभ मिलता है लेकिन क्या आपको पता है कि घर में मोमबत्ती को कब और कैसे जलाना चाहिए बता दें आपको बाजार में अलग अलग तरह की मोमबत्तिया और कैंडलस मिल जाएगी लेकिन घर के माहौल के आनुसार भी आप अपने घर में मोमबत्ती ला सकते है साथ ही कैंडल्स लगाने से घर में एनर्जी आती है और नेगेटिव एनर्जी को आप दूर कर सकते है।
इस दिशा में मोमबत्ती जलाना शुभ
बता दें कैंडल्स लगाना बेहद ही शुभ होता है घर में एनर्जी को संतुलन बना रहता है साथ ही नेगेटिव एनर्जी को भी आप दूर कर सकते है बता दें कि नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आप पॉजिटिव एनर्जी में बदल सकते है कैंडल्स से निकलने वाली ऊर्जा से आप नेगेटिव एनर्जी को दूर कर सकते है ।
मोमबत्ती जलाने से पहले जान लें ये बात
अगर आप घर में मोमबत्ती जलाने की सोच रहे है तो आप घऱ की उत्तर या फिर पश्चिम दिशा में मोमबताती जला सकते है ये काफी शुभ मान जाता है साथ ही मोमबत्ती जलाने से घर में तनाव औ अशांति दूर होती है और मन मुटाव को भी आप दूर कर सकते है।