वास्तु टिप्स
अगर आपके घर में नकारात्मक शक्ति है तो आपके घर में सुख शांति भंग हो जाते हैं विवाद और झगड़े होने लगते हैं रिश्तो में कड़वाहट आते हैं अगर आप नकारात्मक ऊर्जा को घर से दूर करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहें है।
धूप और ताजी हवा
वास्तु के मारे तो घर के माहौल के लिए घर में ज्यादा अंधेरा नहीं होना चाहिए घर की खिड़की दरवाजे को खुला रखना चाहिए कमरे में प्राकृतिक रोशनी और हवा का आना जरूरी है जो नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करता है आपके घर में सूरज का प्रकाश आना भी जरूरी है।
टूटा हुआ सामान
घर में मौजूद पुरानी टूटी चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है खास तौर पर इलेक्ट्रिक सामान ऐसे भी अभी आपके घर में टूटा फर्नीचर घड़ियां या कोई अन्य इलेक्ट्रिक सामान पड़ा है तो आप उसे तुरंत घर के बाहर कर दें।
घर का सामान रखें व्यवस्थित
यदि घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है तो घर के सदस्यों में चिड़चिड़ापन नकारात्मकता आती है ऐसे में जरूरी है कि आप घर से गैर जरूरी सामान को हटा दें और हर चीज को व्यवस्थित करें।
नमक का करें प्रयोग
नमक घर में इस्तेमाल किया जाता है और इसमें नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने का गुण होता है ऐसा कहा जाता है कि फर्श पर पोछा लगाते समय पानी में समुद्री नमक को मिलाने ऐसा करने से घर में सकारात्मक वातावरण रहता है।