You will be redirected to an external website

Vastu Tips: ये पेड़ अगर आपके घर में है तो आपके जान भी लें सकते है, जाने कैसे!

Vastu-Tips-ये-पेड़-अगर-आपके-घर-में-है-तो-आपके-जान-भी-लें-सकते-है-जाने-कैसे

वास्तु टिप्स

अक्सर हम बिना किसी जानकरी के अनजाने में कुछ ऐसा कर बैठते है कि नराकात्मक असर होने लगता है लेकिन कुछ ऐसे पौधे भी होते है जिनके अगर आपके घर में है तो आपको कई तरह से आपको नुकसान हो सकता है क्या आपको पता है अगर वो आपके घर में है तो आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है। कहते है कि पेड़-पौधे जिसने प्राणदायी होते है उतने ही ज्यादा मृत्यु के कारक और नकारात्मक फल देने वाले भी होते है यदि हम उन्हे गलत दिशा में लगाते है तो आपको जीवन में कई तरह से कष्ट ता है पाकर,गूलर, आम, नीम, बेहड़ा, पीपल इमली, बेर और नींबू अनार, अजरू का पेड़ का होना अशुभ है।

ये ऐसे वृक्ष होते है जो आपके जीवन में दुख ला सकते है साथ ही अशुभ होते है वट वृक्ष, पीपल, सेमल, पाकर गूलर को लगाने से पीड़ा और मृत्यु देने वाले बन जाते है दक्षिण में पाकर के पेड को लगाने से रोग और पराजय देने वाले बन जाते है  आम अगत्य निर्गुण्डी धन की नाश करने वाले बन जाते है पश्चिम दिशा में वटवृक्ष आम, कैथ, अगस्त्य निर्गुण्डी के वक्ष को लगाना स्त्रीनाश, कुलनाश और धननाश का कारण है।

इन दिशा में लगाएं ये पेड़
बरगद के पेड़ को लगाने से कामना पूर्ति होती है आग्नेय कोण में अनार के पेड़ को शुभ माना जात है दक्षिण दिशा में गूलर का शुभ होता है नैऋत्य कोण में जामुन, कदम्ब के पेड़ शुभ होते है गूलर को भी बेहद ही शुभ माना जात है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

TRAVEL-TIPS-दिल्ली-NCR-में-मौजूद-है-मिनी-हरिद्वार-आप-भी-बना-लें-ट्रिप-का-प्लान
Read Next

TRAVEL TIPS: दिल्ली-NCR में मौजूद ह...