वास्तु टिप्स
हर किसी की विदेश में पढने और जॉब करने की ख्वाइश होती है अगर आपकी भी यहीं ख्वाइश है तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे है जिसके जरिए आपकी विदेश जानी की इस्छा और सपाना पूरा हो सकता है. यदि आप विदेश जाने का सपना देख रहे है तो आप बेडरुम उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए इसके अलावा बिस्तर भी इसी दिशा मे रखे लेकिन बेडरुम में लाल रंग का उपयोग ना करे ऐसा करने से आपका विदेशजाने का सपना जल्द पूरा होगा।
अपर आप विदेश जाना चाहते है तो आप कमरे मे विस्व का मानचित्र लगाए या फिर ग्लोब रखे लेकिन उत्तर पश्चिम दीवार पर लगी हो मान्यता है कि ऐसा करने से आपको विदेस जाने का सपना जल्द ही पूरा होगा। अगर आप विदेश जाकर नौकरी करन चाहते है तो आप हर मगंलवार हनुमान जी की पूजा करे और साथ ही पूजा करने के बाद प्रसाद् बांटे और हनुमान चालीसा का पाठ करे ऐसा करने से हनुमान जी आपकी जल्द ही मुराद पूरी करते है।
पढ़ाई या फिर नौकरी के लिए विदेस जाने का सपा देख रहे है तो आप सफलता नहीं मिल रही है तो आपको पसर्नल चीजे जैसेडॉक्यमेंट या और भी कोई चीज दक्षिण पश्चिम दिशा में न ऱखे और दक्षिण पूर्व दिशा को आप खाली रखे।