शुभ हस्तरेखा
हाथों की लखीरों में आपका भाग्य छुपा होता है और अक्सर हाथों की लखीरे आपको बहुत कुछ बताती है आज हम आपको हाथों की लखीरों के बारे में जानकारी देने वाले है किसी भी व्यक्ति का स्वभाव, वैवाहिक जीवन हथेली की रेखाओं से पता चलता है आज हम आपको हाथ की रेखाओं के बारे में बता रहे है।
वास्तु की माने तो हथेली पर मौजूद रेखाएं चिन्ह किसी भी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर सकते है ऐसा माना जाता है किसी के हाथ में इस विशिष्ट रेखा की उपस्थिति से उसके जीवन में धन की कमा नहीं होती है।अगर किसी व्यक्ति की हथेली में मंगल रेखा से कोई रेखा निकलर भाग्य रेखा से मिल जाए तो ये एक अच्छा संकेत माना जाता है ऐसे व्यक्ति के पास पर्याप्त धन और संपत्ति होती है।
इसके साथ ही हथेली पर कई मंगल रेखाओं का होना बेहद भाग्यशाली माना जाता है यह भी दर्शाता है कि भाग्य लगातार व्यक्ति के साथ है।कहते है कि यदि किसी व्यक्ति की हथेली में मंगल रेखा शनि पर्वत तक फैली हुई है तो यह धन समृद्धि से जुड़ी देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद का संकेत है माना जाता है कि इस गुण वाले व्यक्ति के पास प्रचुर मात्रा में धन होता है।