वास्तु टिप्स
हिंदू धर्म में वास्तु का खास महत्व माना जाता है घर बनाने से लेकर उसकी सजावट तक वास्तु निर्भर करता है घर में जूते चप्पल रखने से लेकर कपड़ो के रख रखाव तक वास्तु का पालन किया जाता है कहते है कि कभी भी जूते चप्पल को उल्टा नहीं रखना चाहिए ये अशुभ संकेत लाता है और कई तरह की पारिवारिक विवाद भी पैदा हो सकता है हम आपको वास्तु के बारे में जानकारी दे रहे है।
उत्तर पूर्व दिशा में न रखे जूते चप्पल
अक्सर देखा जाता है कि लोग जल्दबाजी में जूते चप्पल को यूं ही इधर उधर रख देते है आप ऐसी गलती ना करें आपको कभी भी जूते चप्पल को इधर उधर नहीं रखना चाहिए इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है साथ ही जूते चप्पल पूर्व दिशा में उतारने से मा लक्ष्मी नाराज हो सकती है।
जूता-चप्पल रखने की सही दिशा
वास्तु की माने तो घर पर जेतू चप्पल की अलमारी को हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखे बाहर से आते वक्त जूते चप्पल को दक्षिण और पश्चिम दिशा में ही उतारे और आपको जूते चप्प्ल को घर के मुख्य दर्वार पर नहीं उतारना चाहिए।
नकारात्मक ऊर्जा का वास
जूते चप्पलों को घर मे कभी भी उल्टा नहीं उतारे ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्चा का वास होता है परिवार की सुख शांति भंग होती है और घर में दरिद्रता का आगमान होता है।