नारियल का उपाय
पूजा पाठ में नारियल का खास महत्व होता है नारियल को काफी पवित्र माना जाता है यही कारण है कि नारियल का पूजा में इस्तेमाल किया जाता है आज हम आपको नारियल से जुड़े कुछ उपाय बताइए जो आपके जीवन में बदलाव लाएगा और आर्थिक तंगी को दूर करेगा।
नारियल का उपाय
बरगद के पेड़ में लाल चुनरी नारियल बांधकर लटका दीजिए उससे भी आपके जीवन में बदलाव आएगा आप बरगद के पेड़ के नीचे की का दीपक जलाते हैं तो आर्थिक परेशानी दूर होगी।
कर्ज में डूबे हैं तो आप नारियल का पोधा लगाए मान्यता है की इससे धन धान्य आता है और पैसे की कमी नहीं होती है।
आप नारियल के गोले पर काला टीका लगाकर घर के हर कोने में घुमाए ऐसा करने से आर्थिक स्थिती मजबूत होती है और घर परिवार बुरी नज़र से बचत रहेगा।
आप नारियल को ढक्कन की तरह से काट लीजिए और फिर उसमे अंदर की ओर पेड़ में दबा दे ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा दूर होती है और तंत्र मंत्र वाली बाधा दूर होती है।