वास्तु टिप्स
हिंदू धर्म मे पूजा पाठ का खास महत्व होता है और पूजा पाठ में अगरबत्ती का इस्तेमाल भी किया जाता है लेकिन क्या आपको बता है एक दिन ऐसा भी होता है जब अगरबत्ती जलाना अशुभ होता है क्योंकि घर में जलाई जाने वाली अगरबत्ती आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है साथ ही पितृ दोष और वंश हानि का कारण भी बन सकता है।
पूजा के वक्त वैसे तो हर कोई अगरबत्ती का इस्तेमाल करता है लेकिन सप्ताह के दो दिन ऐसे भी है जब अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए अगर आप मंगलवार और रविवार के दिन घर में अगरबत्ती ना जलाए अगर आप ऐसा करते है तो आप आपके घर में कंगाली आ सकती है और पितृ दोष लग सकता है।
क्या है कारण
बता दें इसका कारण है कि अगरबत्ती में बांस का इस्तेमाल किया जाता है जो बेहद ही गलत होता है और हिंदू धर्म में बांस को बेहद शुभ माना जाता है ये आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा करता है लेकिन मंगलवार और रविवार के दिन बांस जलाने से वास्तु दोष लगता है और इस दिन आपको अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए।
वास्तु की माने तो बांस जलाने से अशुभ होता है और भाग्य पर इसका बूरा असर होता है और दरिद्रता घर में आती है इसलिए आप ऐसा ना करें।
लगता है पितृ दोष
बांस वंश का प्रतीक होता है और अगर आप बांस जलाते है तो आपको हानि उठानी पड़ सकती है हिंधू धर्म जब किसी मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार कै लिए बांस की लकड़ी से अर्थी का निर्माण किया जाता है तो जिता को जलाने से पहले बांस की लकड़ियो हटा दी जाती है।
क्या है उपाय
हिंदू धर्म में पूजा के दौरान धूप बाती जरुर की जाती है इसके बिना पूजा अधूरी माना जाता है अगरबत्ती के बजाय धूपबत्ती, दीपक कपूर का इस्तेमाल आता है।